
एक आदमी का नाम तो था प्राणनाथ , संयोग से वो ऐसे ऑफिस में चपरासी लग गया जहाँ बहुत महिलायें काम करती थीं । अब महिलाओं को समस्या हो गई, तीन दिन तो किसी ने उससे बात ही नहीं की, करे भी कैसे ,नाम ही है प्राण नाथ ....प्राण कह नहीं सकती, नाथ कह नहीं सकती और प्राण नाथ तो कह ही नहीं सकती.... वो सब गईं मैनेजर के पास । मैनेजर बोला -मैं सब ठीक करता हूँ ... ऐ प्राण नाथ ! कैसा नाम रखते हो ..कोई ले भी नहीं सकता ...सरनेम क्या है ?
वो बोला - स्वामी.........हा हा हा हा हा हा हा हा हा
No comments:
Post a Comment